Hello friends स्वागत है आपका हमारी website earnidea पर। आप सभी के लिए लेकर आये है एक बहुत ही अच्छा knowledge भरा topic।
आज के time में बहुत से लोग सोचते है कि उन्हें english नही आती । ऐसे में वो jobs कैसे करेंगें।लेकिन डरने की कोई बात नही है आज हमारे पास बहुत सी ऐसी oportunities है जिनमे हिंदी भाषा का प्रयोग करके पैसा कमाया जा सकता है।
सुनने में हैरानी हो सकती है लेकिन ये बात बिल्कुल सत्य है कि आज हम हिंदी भाषा मे भी घर बैठ के अच्छी खासी earning कर सकते है।तो इस topic मे हम आपको 5 buisness ideas बताएंगे जिनका सम्बंध सीधे हमारी मातृ भाषा हिंदी से है।

Business Ideas
Blogging
Blogging मे हिंदी language एक बहुत ही अहम किरदार निभा रही है। blogging मतलब हमने किसी आर्टिकल को लिखा अपनी बात को share किया और उसे internet पर डाल दिया।
अब हम बताते है कि इस से हम पैसा कैसे कमा सकते है।तो blogging से पैसा कमाने के कई तरीके है।एक तरीका यह है की google के माध्यम से हम अपने blogs पर adds लगा सकते हैं।
और जब हमारे blogs कोई पढ़ता है तो ये adds हमारे artical पर show होता है।जब भी कोई user इन adds पर क्लिक करता है तो उस से आर्टिकल लिखने वाले को पैसा आता है।
2014 तक हिंदी मे बहुत कम blogs आते थे लेकिन उसके बाद ये नंबर बहुत increase हुआ है।और आने वाले टाइम में जिस तरह internet user बढ़ रहे है उस से ये बात अच्छी तरह साबित होती है की ब्लॉगिंग से एक अच्छा खासा revonue generate किया जा सकता है।
बहुत से users blogging के साथ 1-2 lakh रुपये महीना आसानी से कमा रहे है ।तो है ना मजेदार तो यदि आप भी artical लिखना पसन्द करते है तो इस से आप भी अच्छा खासा earn कर सकते हो।
Content writing
बहुत सी कंपनियों ने बहुत से publishers ने अपनी sites को हिंदी में convert करवाया है।अपने प्रोडक्ट को अधिक से अधिक लोगो तक पहुंचाने के लिए अपने साइट्स पर हिन्दी का use कर रहे है।
तो अब इस से हमारे पास earning कैसे हो सकती है तो वो तरीका है content writing का।जब हम खुद के लिए कोई artical लिखते है तो उसे blogs कहा जाता लेकिन जब हम किसी ओर के लिए आर्टिकल लिखतें है तो उसे content writing बोलते है।
किसी को अपनी वेबसाइट के लिए contents लिखवाने है तो किसी को adds के लिए किसी को social media के लिए तो किसी को email के लिए ।इस तरह की बहुत सी ऑनलाइन जॉब्स हमे diffrent sites पर मिलती है।
इन jobs के लिए full time part time किसी के लिए भी हम apply कर सकते हैं।और एक अच्छी income यंहा से हो सकती है।
Hindi vedio prenuer
हम जानते है कि इंडिया मे लगभग 26 करोड़ लोग रोजाना अपना टाइम you tube से vedio देख कर spent करते है।और आपकी जानकारी के लिए बता दे की दुनिया का सबसे अधिक subscriber वाला चैनल T-series एक हिंदी channel है।
तो आप भी एक अच्छी खासी income यंहा से generate कर सकते है।किसी न किसी इंसान का पास कोई कोई skills जरूर होती है।अपनी vedio बना कर हम अपने you tube चैनल पर डाल सकते है ।
खास बात हिंदी में लोग vedio देखना ज्यादा preffer करते है।दुनिया मे सबसे अधिक internet data इंडिया मे सस्ता है और यह एक वजह है कि adhikansh लोग किसी भी जानकारी के लिए blogging की अपेक्षा vedio देखना ज्यादा preffer करते है।
इसके लिए जरूरी नही की हमे पूरी तरह शुद्ध हिंदी आनी चाहिए जरूरी नही की पूरी तरह हम grammatically सही होने चाहिए । जैसे हम सामान्य आपस मे बातचीत करते है उसी तरह vedio भी बना सकते है।
औऱ किस तरह हम यंहा से earn कर सकते है इसकी जानकारी हमने अपने पिछले आर्टिकल में दी है जिसे आप हमारी website www.earnidea.com पर देख सकते है।
कुछ लोग अगर अपना चैनल नही भी बनाना चाहते फिर भी वे इस skill को सिख सकते है because बहुत सी ऐसी company ओर services है जिन्हे काम के लिए vedio marketer की जरूरत होती है।
Freelancing
इसके लिए एक example आपको देते है माना कि मुझे अपनी vedio के नीचे एक हिंदी subtitle चाहिए।मैने frelancer.in पर ये requirment डाली और कुछ लोगो ने मुझे approch किया और जिसका काम और बजट मेरे लिए अच्छा लगा मैने उसको ये काम दिया और बदले में उसे पैसे दिए।
इसी तरह कई companies,writers, publisher and digital marketer के पास बहुत से ऐसे काम होते है जो हिंदी reltated होते है।इसके लिए वो ऑनलाइन recruitment डालते है।आप चाहें तो आप search करके इस तरह की बहुत सी जॉब्स मे apply करके अच्छा revonue generate कर सकते है।
Traditional jobs
तो friends हम जानते है कि इंडिया में news channels की list देखें या news paper या कोई भी हिंदी channels की list देखें तो सबसे ज्यादा popularity जो मिलती है वो हिंदी medium को मिलती है।
अब इस से एक बात तो clear हो जाती है कि अगर ये circle इतना ज्यादा है तो उसमें requirements भी उतनी ही ज्यादा हमे मिलती है।आप चाहें तो किसी भी news channel, हिंदी publishers ओर अन्य किसी भी हिंदी organisation का हिस्सा बन सकते है।
हां ये बात अलग हो सकती है कि उसके लिये कुछ requirements हो सकती है कोई degree या diploma हमे करना पड़ सकता है या उस से related कोई knowledge हमे लेनी पड़ सकती है।लेकिन scopes यंहा से हमे बहुत ज्यादा मिल सकते है।
तो ऐसी ही कुछ traditional jobs को requirements के हिसाब से हम join कर सकते है और उसे अपने कैरियर का हिस्सा बन सकते है।लेकिन मेहनत और लगन की जरूरत तो पड़ती है।
Conclusion
तो दोस्तो हमने आपको बताया कि how to earn money with hindi ।कुछ ways आपको हमने बताये है ।और जो भी आपके लिए अच्छा लगता है या आपको लगता कि आप इसको कर सकते हो तो उसे choose करके हम बेहतर earnings घर बैठ कर कर सकते है।
हमें आशा है कि आपको इस topic के बाद इतना तो पता चल गया होगा किस तरह से हिंदी से हम एक अच्छा career बना सकते है।
अपनी साइट पर हम इसी तरह के महत्त्वपूर्ण topic आपके लिए हर बार लाते है।अधिक जानकरी के लिए आप हमारी वेबसाइट www.earnidea.com से जुड़ कर ले सकते है।